केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में निर्मला सीतारमण एक महिला को समझाते हुये दिख रही हैं। कुछ दिनों पहले निर्मला सीतारमण कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिले बेलागवी में दौरे के लिए गई थीं। इस बीच एक महिला ने केंद्रीय मंत्री की कार पर एक चिट्ठी फेंकी थी लेकिन कार आगे बढ़ गई थी। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने अपने काफिले को वापस उस महिला को पास चलने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने महिला से उसकी समस्या सुनी। जिसका वीडियो किसी ने बनाया कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
ये महिला अपने घर के पुनर्निर्माण के लिए आवेदन केंद्रीय मंत्री की कार पर फेंका था। वीडियो में निर्मला सीतारमण महिला से कहती दिख रही हैं, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक स्कीम है। उसके तहत आपका मकान बनाएंगे लेकिन ऐसे रो-रोकर नहीं। आप शांत रहिये।'
केंद्रीय मंत्री ने महिल को वहां मौजूद बेगालवी के डीएम से बात करवाया और कहा, 'आपने शिकायत की, अच्छा किया लेकिन आपका मकान बनाने की जिम्मेदारी इनकी है।'
इसके बाद सीतारमण ने अपनी कार से उस चिट्ठी को मंगवाया जो महिला ने फेंकी थी और महिला से कहा, 'यह चिट्ठी अब आप इन्हें (डीएम) दे दीजिए। यह लिस्ट में आपका नाम शामिल करेंगे।' इसके बाद लोगों ने ताली बजाकर सीतारमण का अभिनंदन किया।