वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्विटर पर एक शख्स ने 'स्वीटी' बोलकर संबोधित किया है, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर उस शख्स की क्लास लगाई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जनवरी 2020 को स्वामी विवेकानंद की कुछ पंक्तियां शेयर की। जिसको रिट्वीट करके संजोय घोष नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'स्वीटी अपने गलत लिखा है, तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को न प्राप्त कर लो लेकिन आपने लिखा अब सपने मत देखो। कहीं ये 2020 के बजट के बारे में तो चेतावनी नही दे रहीं हैं आप।'
संजोय घोष के इस ट्वीट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिप्लाई भी किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा, ''जानकर खुशी हुई कि कि आप रुचि ले रहे हैं, वह कथ उपनिषद के शब्द से उद्धृत है। हालांकि मैंने इसको द अवेकेंड इंडिया से जोड़ा है। जो अगस्त 1898 में लिखा गया था। ऐसे मैंने कविता के नीचे संदर्भ का हवाला दिया था। यदि आप आगे रुचि रखते हैं तो कृप्या अद्वैत आश्रम जाए।'' बता दें कि अद्वैत आश्रम रामकृष्ण मठ की एक शाखा आश्रम और प्रकाशन विभाग है, जो भारत के उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले में मायावती नामक स्थान पर स्थित है।
हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'स्वीटी' शब्द को नजरअंदाज कर दिया लेकिन ट्विटर यूजर को ये रास नहीं आया है। 'स्वीटी' लिखने पर लोग भड़क गए हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि वित्त मंत्री के लिए आपने ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे किया। वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि आप कब से वित्त मंत्री को जानते हैं, जो आप इस तरीके से ट्विटर पर लिख रहे हैं।
बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में जारी नरमी को देखते हुए सरकार इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये उपायों की घोषणा कर सकती है।