केरल के कुली ने पहले राज्य लोक सेवा आयोग और फिर UPSC परीक्षा पास की, जानें कैसे स्टेशनों की फ्री वाईफाई सेवा का फायदा उठा युवक बना सिविल सर्वेंट

By आजाद खान | Published: January 9, 2022 03:06 PM2022-01-09T15:06:06+5:302022-01-09T15:16:31+5:30

श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशनों की फ्री वाईफाई सेवा का फायदा उठाकर KPSC की परीक्षा पास की है।

news kerala coolie man shreenath k clear first kpsc then upsc exam uses railway station free wifi for preparation | केरल के कुली ने पहले राज्य लोक सेवा आयोग और फिर UPSC परीक्षा पास की, जानें कैसे स्टेशनों की फ्री वाईफाई सेवा का फायदा उठा युवक बना सिविल सर्वेंट

केरल के कुली ने पहले राज्य लोक सेवा आयोग और फिर UPSC परीक्षा पास की, जानें कैसे स्टेशनों की फ्री वाईफाई सेवा का फायदा उठा युवक बना सिविल सर्वेंट

Highlightsबिना किसी किताब और प्राइवेट ट्यूटर के श्रीनाथ ने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा को पास किया है। यही नहीं उन्होंने KPSC के बाद UPSC की भी परीक्षा दी थी जिसमें उनको सफलता भी मिली थी। श्रीनाथ का कुली से UPSC तक का सफर आम लोगों के लिए एक मिसाल है।

मुन्नार:केरल के रहने वाले श्रीनाथ ने न केवल एक मिसाल कायम किया है बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक भी बने हैं। कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने अपनी मेहनत और लगन से पहले केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा पास की और फिर चार बार कोशिश करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को भी निकाल लिया है। यही नहीं इन्होंने अपनी पढ़ाई बिना किसी किताब और प्राइवेट ट्यूटर की पूरी की है। श्रीनाथ का कहना है कि इन परीक्षाओं को निकालने के लिए उन्होंने केवल मोबाइल और रेलवे द्वारा दी जानी वाली फ्री वाईफाई का ही इस्तेमाल किया है। जी हां, रेलवे की फ्री वाईफाई को वह अपने खाली समय में इस्तेमाल करते थे और इससे लेक्चर सुनकर अपने दिमाग से पढ़ाई करते थे। बता दें कि श्रीनाथ मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं ऐसे में उनको कुली का करते हुए इन परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ती थी। 

ऐसे पढ़ाई कर पास किया KPSC 

कलिंग टीवी के अनुसार, श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले है। उन्हें अपनी फैमिली को चलाने के लिए स्टेशन पर कुली का काम करना पड़ रहा था। कुली का काम करने के बावजूद भी उनका परिवार सही से नहीं चल पाता था जिसके लिए उन्होंने नाइट शिफ्ट भी चालु करना पड़ा था। जब श्रीनाथ को नाइट शिफ्ट में भी अच्छी कमाई नहीं होती थी तो उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने की सोची और इसके लिए वह तैयारी करने लगे। उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए अपना मोबाइल फोन और सरकार द्वारा 2016 से शुरू मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में फ्री वाईफाई सेवा का इस्तेमाल किया था। बिना किसी किताब और प्राइवेट ट्यूटर के उन्होंने KPSC  निकाला और इस तरह उन्होंने अपने परिवार की हालत को वह सुधारने में कामयाब भी रहे।

 KPSC के बाद UPSC ने भी मिली सफलता

जानकारी के मुताबिक, KPSC की परीक्षा के बाद श्रीनाथ ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने UPSC  के चार कोशिशों के बाद वह अंत में UPSC भी निकालने में कामयाब रहे। श्रीनाथ ने कुली से KPSC और इसके बाद UPSC तक के अपने इस सफर में बहुत ही उतार चढ़ाव देखें हैं। इनकी यह जिंदगी आम लोगों को लिए एक प्रेरणा है। 
 

Web Title: news kerala coolie man shreenath k clear first kpsc then upsc exam uses railway station free wifi for preparation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे