नासा ने अंतर आकाशगंगा का शेयर किया अद्भूत नजारा, लोगों ने कहा- यह सचमुच आश्चर्यजनक है, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 12, 2021 15:14 IST2021-08-12T15:13:19+5:302021-08-12T15:14:47+5:30
सोशल मीडिया पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतर आकाशगंगा की अद्भूत तस्वीर भेजी है । इसे देखकर लोगों को दिन में तारे देखने जैसी अनुभूति हो रही है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
अमेरिका : अंतरिक्ष , आकाशगंगा और ब्रह्मांड के रहस्य को देखेने और जानने के बारे में हर कोई उत्सुक रहता है । ऐसा नजारा देखना हर किसी को पसंद है और अगर आपको भी दिन में तारे देखना पसंद है तो अमेरिकी की स्पेस एजेंसी ने एक अद्भूत अंतर आकाशगंगा का नजारा सोसल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है । यह सचमुच दिन में तारे देखने जैसा नजारा है ।
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन की पहली लाइन में नासा ने लिखा, दिन में तारे देखना लेकिन ऐसा सिर्फ अंतर आकाशगंगा में ही होता है । अगली कुछ लाइन होने में उन्होंने वेस्टरलंड 2 नामक विशाल तारा समूह के बारे में बताया , जो पृथ्वी से 20000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है । उन्होंने कहा कि वेस्टरलैंड में लगभग 3000 तारे और यह गम 29 के नाम से जाने जाने वाली एक तारकीय नर्सरी में रहता है । 6 से 13 प्रकाश वर्ष के बीच मापने वाला वेस्टरलैंड 2 लगभग 2 मिलियन वर्ष पुराना है और इसमें हमारी आकाशगंगा के कुछ सबसे गर्म,सबसे चमकीला और सबसे बड़े सितारे शामिल है ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है । लोगों को इसे देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है । अबतक इस वीडियो को 27 हजार लाइक मिल चुके हैं । एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है." दूसरे ने लिखा, "वाह." तीसरे ने लिखा, "हे भगवान! इतना अच्छा.”