ढाई महीने के बेटे को लेकर विधानसभा पहुंचीं एनसीपी विधायक, देखते रहे सभी लोग, देखें वीडियो, वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2022 11:00 AM2022-12-20T11:00:05+5:302022-12-20T11:06:55+5:30

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की विधायक सरोज अहिरे वाघ शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अपने ढाई महीने के बेटे को लेकर सोमवार को विधानसभा पहुंचीं।

nagpur NCP MLA Saroj Ahire reached assembly her two-and-a-half-month old son I am a mother and people's representative watch video viral | ढाई महीने के बेटे को लेकर विधानसभा पहुंचीं एनसीपी विधायक, देखते रहे सभी लोग, देखें वीडियो, वायरल

अहीर का बच्चा ढाई महीने का है।

Highlightsलोगों की चिंताओं से संबंधित मुद्दों को उठाने का समय है।अहीर का बच्चा ढाई महीने का है।

नागपुरः नासिक जिले से एनसीपी विधायक सरोज अहीर सोमवार को अपने नवजात बच्चे के साथ नागपुर में महाराष्ट्र राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुईं। एनसीपी नेता ने सत्र में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया और कहा, "मैं एक मां और एक जनप्रतिनिधि हूं।

पिछले ढाई साल से कोरोना महामारी के कारण यहां नागपुर में कोई विधानसभा सत्र आयोजित नहीं किया गया है। मैं अब एक मां हूं।" लेकिन अपनी बात रखने और सवाल उठाने के लिए मैं यहां अपने मतदाताओं के जवाब लेने आया हूं। नासिक की विधायक के साथ उनके परिवार के दो सदस्य और इस साल 30 सितंबर को पैदा हुआ उनका बेटा प्रशंसक भी था।

विधान भवन में प्रवेश करने से पहले सरोज अहिरे वाघ ने कहा कि शीतकालीन सत्र राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों और लोगों की चिंताओं से संबंधित मुद्दों को उठाने का समय है। राकांपा विधायक ने कहा, ‘‘मैं एक बच्चे की मां होने के साथ-साथ एक जनप्रतिनिधि भी हूं और अपने निर्वाचन क्षेत्र की चिंताओं को उठाने आई हूं। मेरा परिवार मेरे साथ आया है और जब मैं सदन में रहूंगी तो वे बच्चे की देखभाल करेंगे।’’ 

अहीर का बच्चा ढाई महीने का है। एनसीपी विधायक ने 30 सितंबर को एक बच्चे को जन्म दिया और मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए देखा गया। नागपुर शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ और सदस्यों के लिए डिज़ाइन किए गए एक नए ऐप के साथ अधिक हाई-टेक सत्र देखे गए।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में कर्नाटक से लगी सीमा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अब इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "पहली बार, केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच अंतर-राज्यीय सीमा विवाद में मध्यस्थता की है। अब इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमें सीमावर्ती निवासियों के साथ खड़ा होना चाहिए।"

Web Title: nagpur NCP MLA Saroj Ahire reached assembly her two-and-a-half-month old son I am a mother and people's representative watch video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे