ठळक मुद्देVIDEO: JCB ने नाग को कुचला, नागिन घंटो तक करती रही विलाप, देखें वीडियो
Naag Nagin Viral Video: नाग-नागिन के जोड़े की कहानी आपने कई बार सुनी होगी, फिल्मों में नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपूरी जिले से आया है। वायरल वीडियो में खेत में सफाई हो रही होती है और एक नाग-नागिन का जोड़ा वहां होता है और नाग की जेसीबी से घायल होकर मौत हो जाती है। नागिन भी घायल हो जाती है मगर वो नाग को छोड़कर नहीं जाती है, लोगों ने मदद की कोशिश की मगर नागिन ने नाग के पास किसी को जाने नहीं दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।