पाकिस्तान के लाहौर शहर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में एक काले रंग का रिंग या छल्ला जैसा कुछ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस छल्ला को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं कोई इसे एलियन द्वारा बनाया गया रिंग कह रहे हैं तो कई यूजर ने इसे काला जादू का नाम दिया है। तो वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं काला रिंग आने वाले खराब वक्त की निशानी है। इसे वीडियो पर पाकिस्तान की कई वबेसाइटों ने भी लिखा है।
यहां देखें वीडियो
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है लगता है कि लाहौर सिगरेट के धुएं से छल्ला बना रहा है। यूजर ने लिखा है कि यहां वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है, इसलिए ऐसा हो रहा है।
कई यूजर ने इसे पाकिस्तान पर खतरे की घंटी बता रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ब्लैक रिंग विस्फोट के बाद आम तौर पर एक परिपत्र संरचना के माध्यम से बनता है, जो एक कारखाने या एक घर का बना ट्रैशकन रिंग लांचर से हो सकता है। विदेशी मीडिया पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में कजाकिस्तान के एक गांव में भी एक स्कूल की बच्ची ने ऐसा ही एक काला छल्ला देखा था। बाद में पता चला कि ऐसा पास के गांव में हुई आतिशबाजी से हुआ था।