मुंबई : मुंबई पुलिस फील्ड के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है । उनके सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आते हैं । लोग इन पोस्ट से प्रेरणा और सबक भी लेते हैं । अब एक ऐसा ही मुंबई पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।
इस बार मुंबई पुलिस के बैंड ग्रुप ने सिंगर मोंटी नॉर्मन के जेम्स बॉन्ड थीम को रिक्रिएट कर लोगों का दिल जीत लिया है । इसके साथ ही मुंबई पुलिस के जवानों ने अभिनेता डेनियल क्रेग की आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ के गाने के साथ इसमें एक ट्विस्ट भी जोड़ा । मोंटी नॉर्मन जैम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक के रिक्रिएट वीडियो को मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । यह वीडिसोशल मीडिया पर छा गया है इसलिए इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है ।
इस वीडियो में सभी पुलिसकर्मी शानदार अंदाज में जेम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं । साथ ही वीडियो में जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ के एक्शन सीन्स को भी दिखाया गया है । सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आएगी ।
मुंबई पुलिस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खाकी स्टूडियो, मुंबई पुलिस बैंड आपके लिए प्रस्तुत है । खाकी स्टूडियो जेम्स बॉन्ड के थीम ट्रैक गायक मोंटी नॉर्मन को श्रद्धांजलि देता है । इस थीम को हेड कांस्टेबल जमीर शेख ने बनाया है ।’ आपको बताते दें कि यह फिल्म 1962 में आई थी ।