मुंबई : अपने जन्मदिन पर केक काटना एक आम बात है । हम सभी अपने दोस्त और परिवार के साथ केक काटकर अपने इस खास दिन को और खास बनाते हैं । आपने देखा होगा कि कई लोग अलग-अलग तरह के केक काटते है । कभी 100 किलो , तो कभी 200 किलो का केक लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने 550 केक एक साथ काटें हो ।
वीडियो में देखा जा सकता है सड़क पर 3 टेबल लगे हैं । एक व्यक्ति दोनों हाथों में चाकू पकड़ा है और एक के बाद एक केक काट रहा है । आप सभी को जानकारी के लिए बता दें इस शख्स का नाम सूर्या बताया जा रहा है । वहीं आस-पास खड़े सभी लोग इस पल को काफी एन्जॉय कर रहे हैं साथ में अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं ।
इस पल के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने वीडियो को अपने फोन के कैमरों में फिल्माया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा । यह पूरी घटना मंगलवार की बताई जा रही है । हालांकि इस जश्न के दौरान किसी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था । इस वीडियो को अबतक कई लोग पसंद कर चुके हैं और इसपर ढेरो रिएक्शन भी दे रहे हैं । लोगों का कहना है कि कोरोना नियमों का पार्टी के दौरान ध्यान नहीं रखा बहुत गलत है ।