महाराष्ट्र में लगातार बारिश से सड़को पर पानी जमा हो गया है। भारी बारिश के चलते सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। लेकिन पानी से भरे जमाव को लोग स्विमिंग बनाकर खूब मस्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़कों पर जमे पानी में गोते लगा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस के उपर चढ़ कर लोग छलांग लगा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी से भरी सड़क पर बस खड़ी है और उसके ऊपर कुछ लोग खड़े हैं. वो एक-एक करके बस से कूद रहे हैं और पानी में तैर रहे हैं। मुंबई के बारिश का ऐसा वीडियो पहले भी देखा जा चुका है, जहां बारिश में लोग मस्ती करते नजर आ रहे थे। आईएएस अफसर नितिन सांगवान (IAS Officer Nitin Sangwan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है
इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है,। नितिन सांगवान ने इस वीडियो को 7 अगस्त की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।