मुंबई के एक पुलिस स्टेशन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। भंडूप में पुलिस स्टेशन के अंदर एक खुंखार अपराधी का जन्मदिन मनाया गया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
इस मामले में कार्रवाई तब की गई जब इसका वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में पुलिसकर्मियों ने एक अपराधी के जन्मदिन पर केक काटकर जश्न मनाया गया। इसके बाद जांच में पांच पुलसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मियों में 3 पुलिस निरीक्षक और 2 सिपाही हैं। इनके नाम- सचिन कोखरे, पंकज सेवाले, सुभाष घोसालकर, अनिल गायकवाड और मारुति जुमाडे हैं।
अपरहण जैसे गंभीर केस दर्ज
अपराधी के खिलाफ अपहरण जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। अपराधी का नाम अयान खान है, जिसका जन्मदिन मनाया गया। अयान अपना बर्थडे केक लेकर पुलिस स्टेशन के अंदर गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ जन्मदिन मनाया।
वीडियो में पुलिसकर्मी भी उसे केक खिला रहे हैं। इससे पहले डीसीपी ने इस विडियो की जांच के आदेश दिए थे। अयान पुराना अपराधी है और खिलाफ मारपीट और अपहरण का मामले भी दर्ज किए गए हैं।