CAA विरोध के बीच पुलिस की ये इमोशनल कर देने वाली पोस्ट हो रही है वायरल, तस्वीर में छिपी है ये खास बात

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 26, 2019 14:19 IST2019-12-26T14:19:59+5:302019-12-26T14:19:59+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की वजह से पुलिस दिन रात सड़कों पर तैनात है और कड़ाके की ठंड में भी अपनी ड्यूटी पूरी कर रही है। इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि मानवता आज भी जिंदा है। 

Moradabad Police promotional post is going viral during CAA protest | CAA विरोध के बीच पुलिस की ये इमोशनल कर देने वाली पोस्ट हो रही है वायरल, तस्वीर में छिपी है ये खास बात

CAA विरोध के बीच पुलिस की ये इमोशनल कर देने वाली पोस्ट हो रही है वायरल, तस्वीर में छिपी है ये खास बात

Highlightsयह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन के पीली कोठी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हुई।फेसबुक पर यह इमोशनल पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में लंबे समय से बवाल मचा हुआ है। CAA प्रोटेस्ट की वजह से पुलिस दिन रात सड़कों पर तैनात है और कड़ाके की ठंड में भी अपनी ड्यूटी पूरी कर रही है। इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि मानवता आज भी जिंदा है। 

मुरादाबाद के सिविल लाइन के पीली कोठी चौराहे पर तैनात 3 ट्रेनी दरोगा जब रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए गए, तो इन तीनों दरोगा के बिल का भुगतान एक व्यक्ति ने कर दिया। भुगतान करने के बाद वह व्यक्ति तुरंत रेस्टोरेंट से चला गया।

फेसबुक पोस्ट से सामने आई घटना

जब पुलिस ने इस घटना को फेसबुक पर शेयर किया तो यह काफी तेजी से वायरल हो गया। इस पोस्ट में जनता का पुलिस के प्रति प्रेम साफ नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर लोगों के ढ़ेर सारे पॉजिटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट में लिखी हैं ये बातें...

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के प्रदर्शनों के बीच मुरादाबाद शहर की शान्ति व्यवस्था न भंग होने पाए, इसके लिए हम सभी पुलिसवाले सुबह से ही हर चौराहे पर मुस्तैद थे। सुबह से लगातार ड्यूटी करते करते धीरे-धीरे दिन ढ़लने लगा। शाम होते-होते मुझे और मेरे साथियों को थोड़ी सी भूख भी लग आई थी तो मैं सुशील सिंह राठौर और मेरे दो साथी (SI गौरव शुक्ल व SI विजय पाण्डेय) ड्यूटी प्वाइंट के सामने एक रेस्टोरेंट में गए और भूख के हिसाब के थोड़ा हल्का फुल्का खाना ऑर्डर कर दिया।

वही हमारे पास की टेबल पर एक फैमिली भी बैठी हुई थी। हमारा आर्डर किया हुआ खाना आया और मैं अपने साथियों के साथ खाने लगा। इसी बीच हमारे बगल वाली टेबल पर बैठी हुई फैमिली अपना खाना ख़त्म करके बिल देकर चली गई और हमलोगों ने उनपर ध्यान भी नहीं दिया और न ही उनसे कोई हाय-हेलो हुई।

हम लोगों ने अपना खाना फिनिश किया और वेटर से बिल लाने को कहा। वेटर जब बिल लेने गया तो उधर से उसके साथ रेस्टोरेंट का मैनेजर खुद चलकर आया और हमलोगों से बोला -- "सर! आपका बिल पेमेंट कर दिया गया है।" ये सुनकर हमलोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ, हमने बोला- "भाई अभी हमलोगों ने पेमेंट किया ही नहीं है तो कैसे हो गया!!?" साथ के मित्र गौरव शुक्ल और विजय पांडेय ने नाराजगी मिश्रित भाव से मैनेजर से बोला-"ऐसा कैसे? कोई भी अनजान हमारा पेमेंट देकर चला गया आपको हमसे तो पूँछना चाहिए था।"

तो मैनेजर बोला- "सर! आपके पास में जो फैमिली बैठी थी उन्होंने आपका बिल पेमेंट कर दिया है, और साथ में आपके लिए एक मैसेज छोड़ा है कि जब ये लोग हमारी सुरक्षा के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर दिन-रात हमारे लिए खड़े रहते हैं तो इनके प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है। ये सुनकर पूरे शरीर के रोंगटे खड़े हो गए और मन मे अजीब सी भावनाएं हिलोर मारने लगीं।

यार! किसी अजनबी से आज पहली बार इतना सम्मान मिला। हम लोग तुरंत भाग कर रेस्टोरेंट के बाहर आए की शायद वो फैमिली हमें मिल जाए और हम उनके इस प्रेम के लिए धन्यवाद दे सकें, पर अफसोस! वो फैमिली जा चुकी थी और उनसे हम मिल भी न सके!

पुलिस के प्रति जनता के इसी विश्वास और प्रेम की वजह से हम पुलिसवाले पूस की सर्द रातों में, जेठ की तपती दोपहरी में और मूसलाधार बारिश में भी उनकी सुरक्षा में अपना सब कुछ छोड़कर सदैव तत्पर रहते हैं। उस फैमिली से तो नहीं मिल पाए पर जब हमलोग अपनी फोटो ले रहे थे तो उस परिवार के एक सदस्य की भी फोटो उसमें आ गई थी, जो नीचे अपलोड की है।

अनजान शख्स की ऐसे हुई पहचान

फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद दारोगाओं सहित पेमेंट देने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई। अनजान शख्स की पहचान फोटो के जरिए हुई। पेमेंट करने वाला व्यक्ति मुरादाबाद के कारोबारी राजेश भारतीय हैं, उन्होंने कहा कि वायरल पोस्ट में पुलिसकर्मियों ने जो दिल से मार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया, मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। वह तो उनके द्वारा ली गई एक सेल्फी में मेरी फोटो आ गई और लोगों ने मुझे पहचान लिया। लेकिन मेरा यही कहना है कि देश की सेवा में रात और दिन काम करने वाले के लिए यह मेरा कर्तव्य है।

Web Title: Moradabad Police promotional post is going viral during CAA protest

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे