ठळक मुद्देVIDEO: मगरमच्छ है या राक्षस!, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो
Monster Crocodile Shocking Video: आपने जंगल सफारी या फिर चिड़ियाघर में मगरमच्छ जरूर देखे होंगे। लेकिन वायरल वीडियो में जो मगरमच्छ दिखा रहा है वो इतना विशाल है की उसे देखकर लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा है। कमजोर दिलवाले शायद इसे देखकर दहशत में आ जाएंगे, सोशल मीडिया पर लोग इसे मगरमच्छ नहीं। बल्कि जीता-जागता राक्षस तक बता रहे हैं, इसकी पूंछ इतनी लंबी है की आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है।