VIDEO: दूध लूटने पहुंचे लोग, हाईवे पर पलटा था दूध का टैंकर, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 30, 2025 21:07 IST2025-06-30T21:07:16+5:302025-06-30T21:07:36+5:30
Viral Video: औरैया जिले के नेशनल हाईवे पर दूध से भरा हुआ टैंकर पलट गया, इसके बाद पास के गांव के लोग वहां बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंच गये।

VIDEO: दूध लूटने पहुंचे लोग, हाईवे पर पलटा था दूध का टैंकर, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: दूध लूटने पहुंचे लोग, हाईवे पर पलटा था दूध का टैंकर, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: औरैया जिले के नेशनल हाईवे पर दूध से भरा हुआ टैंकर पलट गया, इसके बाद पास के गांव के लोग वहां बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंच गये। वीडियो में लोग दूध लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं, मौके पर पुलिस भी नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार टैंकर एक राहगीर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। टैंकर चालक घायल बताया जा रहा है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरैया नेशनल हाईवे के किनारे दूध से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर पहुंचे लोग और भर ले गए दूध @NavbharatTimespic.twitter.com/6L1ILj0jxw
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) June 30, 2025