नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तीन लोग अखबार के टुकड़े पर खाना खा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर की है। जहां प्रवासी मजदूरों को अखबार पर खाना दिया जा रहा है। दावा किया जा रहा है किल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की है।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मजदूर अखबार पर खाना खाते दिख रहे हैं। एक मजदूर के खाने से पूरी दाल बहकर जमीन पर आ गई है। इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया पर लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा है कि कम-से-कम थाली, प्लेट नहीं तो पत्तल-दोने का ही इंतजाम कर रहे हैं।
तस्वीर को शेयर कर एक यूजर ने लिखा है, क्वारंटाइन सेंटर में अखबार में परोसे गए खाने से दाल अलग बही जा रही है। आप छापते रहिये कि मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में चिकन, मटन मांग रहे हैं। सब तरफ हालात एक से हैं। तस्वीर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की है। ऐसे ही दृश्य पर लिखा गया होगा-तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है।
एक यूजर ने लिखा, क्या आज हम इतना गिर चुके हैं कि हम अपने देश के निर्माताओं को थाली में खाना भी नहीं परोस सकते।
एक यूजर ने लिखा, नए भारत की नई तस्वीर।
एक यूजर ने लिखा, दाल भी बह गई, और अखबार को भी गला गया, कल्पना कीजिये कैसे मजदूरों ने खाना खाया होगा?
एक यूजर ने लिखा, छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों को अखबार में खाना परोस कर करोड़ रुपये बचाने वाला देश का पहला राज्य बना।
कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में इससे पहले भी कई क्वारंटाइन सेंटर से ऐसी अमानवीय तस्वीरें सामने आई हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर दंपत्ति को शौचालय के अंदर रखा गया था। उनकी शौचालय में बैठकर खाना खाते तस्वीर वायरल हो गई थी।