सांता क्लॉज कभी पूरी नहीं कर पाएंगे 7 साल के बच्चे की यह ख्वाहिश, वायरल हो रही जज्बातों के तार छेड़ देने वाली मासूम की चिट्ठी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 24, 2019 04:31 PM2019-12-24T16:31:14+5:302019-12-24T16:34:46+5:30

बच्चे ने चिट्टी में लिखा, ''प्रिय सांता, हमें अपना घर छोड़ना पड़ा। पिता उग्र थे। हमें सारे काम करने पड़े। पिता को वह सब कुछ मिला जो वह चाहते थे। मां ने कहा कि यह घर छोड़ने का वक्त है और वह हमें सुरक्षित जगह पर ले जाएगी जहां हमें डरने की जरूरत नहीं होगी... 

Merry Christmas: 7-year-old boy writes emotional letter to santa asking for new father, Read Viral Post | सांता क्लॉज कभी पूरी नहीं कर पाएंगे 7 साल के बच्चे की यह ख्वाहिश, वायरल हो रही जज्बातों के तार छेड़ देने वाली मासूम की चिट्ठी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsदुनियाभर में लोगों के सिर क्रिस्मस की खुमारी सवार है लेकिन एक बच्चे के चेहरे की उदासी ने हजारों लोगों का ध्यान खींचा है। सात साल के मासूम ने सांता क्लॉज के नाम कुछ इस कदर भावुक चिट्ठी लिखी है कि सोशल मीडिया पर लोगों के जज्बातों के तार छेड़ रही है।

दुनियाभर में लोगों के सिर क्रिस्मस की खुमारी सवार है लेकिन एक बच्चे के चेहरे की उदासी ने हजारों लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल, सात साल के मासूम ने सांता क्लॉज के नाम कुछ इस कदर भावुक चिट्ठी लिखी है कि सोशल मीडिया पर लोगों के जज्बातों के तार छेड़ रही है। नन्हे बच्चे की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मासूम ने चिट्ठी में जो ख्वाहिश लिखी है, उसे सांता क्लॉज चाहकर भी पूरी नहीं कर सकेंगे। 

बच्चे ने चिट्टी में लिखा, ''प्रिय सांता, हमें अपना घर छोड़ना पड़ा। पिता उग्र थे। हमें सारे काम करने पड़े। पिता को वह सब कुछ मिला जो वह चाहते थे। मां ने कहा कि यह घर छोड़ने का वक्त है और वह हमें सुरक्षित जगह पर ले जाएगी जहां हमें डरने की जरूरत नहीं होगी। 

मैं अब भी बैचेन हूं। मैं दूसरे बच्चों से बात नहीं करना चाहता हूं। क्या आप इस क्रिस्मस में आ रहे हैं? हमारे पास यहां हमारा कोई सामान नहीं है। क्या आप कुछ चैप्टर बुक्स, एक डिक्शनरी, एक कंपास और एक घड़ी ला सकते हैं? मुझे एक बहुत बहुत बहुक अच्छे पिता भी चाहिए, क्या आप उन्हें भी ला सकते हैं? आपको प्यार, ब्लेक''

बता दें कि मासूम की चिट्ठी सेफ हैवेन ऑफ टैरेंट काउंटी नाम के फेसबुक पेज ने साझा किया है। यह अमेरिका टेक्सास की एक एनजीओ है जो बेबस और बेघर लोगों के सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम करती है। एनजीओ ने पोस्ट में बताया कि कुछ हफ्तों पहले ब्लेक की मां को यह चिट्ठी उसके बस्ते में मिली थी।

बच्चे की चिट्ठी वाली इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 2 हजार चार सौ से ज्यादा लोग शेयर चुके थे। बच्चे की चिट्ठी को लेकर लोगों के भी खूब कमेंट आ रहे हैं।

Web Title: Merry Christmas: 7-year-old boy writes emotional letter to santa asking for new father, Read Viral Post

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे