मुंबई : किसी भी इंसान का ज्ञान उसके रूप-रंग और वेशभूषा को देखकर नहीं आंका जाना चाहिए क्योंकि कब कौन-सा इंसान आपको जीवन का सबसे बड़ा सबक सीखा दे । इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है । ऐसा ही एक कूड़ा बीनने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को आश्चर्य भी हो रहा है और कुछ लोग महिला से प्रेरणा भी ले रहे हैं कि अपने हालातों पर हमेशा रोते नहीं रहना चाहिए ।
इस वीडियो में महिला जबरदस्त अंदाज में इंग्लिश बोलती हुई नजर आ रही है और वह बताती है कि वह सात साल तक जापान में भी रह चुकी है और उन्होंने वहां भी काम किया है । वीडियो के मुताबिक महिला सदाशिव नगर के आसपास कूड़ा बीनने का काम करती है और 7 वर्षों बाद भारत आई । कूड़ा -प्लास्टिक बेचकर जो कमाई होती है । उसी वह अपना गुजारा करती है । इसके अलावा वह गाना भी गाती है और अपना नाम महिला ने Cecilia Margaret Lawrence बताया है । लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों ने कहा कि महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर बहुत अच्छा काम किया गया है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि उन्होंने इस महिला को अक्सर रविवार को होली घोस्ट चर्च के पास देखा है । अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं ।