Coronavirus: लॉकडाउन के बीच पंजाब पुलिस ने किया दिल छू लेने वाला काम, खास अंदाज में मनाया बच्ची का पहला बर्थडे, वीडियो वायरल

By मनाली रस्तोगी | Published: April 19, 2020 12:37 PM2020-04-19T12:37:20+5:302020-04-19T12:37:20+5:30

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच मानसा पुलिस एक बच्ची का पहला बर्थडे खास अंदाज में मनाती हुई नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मानसा से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है

Mansa District Police is making the first Birthday of kids during Coronavirus Lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच पंजाब पुलिस ने किया दिल छू लेने वाला काम, खास अंदाज में मनाया बच्ची का पहला बर्थडे, वीडियो वायरल

लॉकडाउन के बीच पुलिस वाले ने खास अंदाज में मनाया बच्ची का पहला बर्थडे! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsडियो को आईएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने शेयर किया है।वीडियो में एक छोटी सी बच्ची के पहले बर्थडे को यादगार बनाने के लिए मानसा पुलिस ने खास इंतजाम किया।

मानसा: कोरोना वायरस (Coronavirus)ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में पंजाब के मानसा से एक बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसे आईएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में मानसा पुलिस एक छोटी सी बच्ची का पहला बर्थडे मनाती नजर आ रही है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस बच्ची के घर केक लेकर पहुंचती है, जहां दो अन्य पुलिसकर्मी बाइक पर बैठकर हैप्पी बर्थडे टू यू गा रहे हैं। लॉकडाउन के बीच एक साल ही बच्ची का बर्थडे यादगार बनाने के लिए पुलिस ने ऐसा किया और बेहद खास अंदाज में बच्ची को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया साहू ने लिखा कि 'हैप्पी बर्थडे टू यू, जैसा कि आप देख रहे हैं इस छोटी सी बच्ची का पहला बर्थडे यादगार बनाने के लिए मानसा पुलिस लॉकडाउन के बीच बच्ची के घर पहुंची। और उन्हें केक देते हुए बच्ची को खास अंदाज में विश किया।' मानसा पुलिस का इस तरह से बच्ची को विश करना उसकी फैमिली को भी काफी पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की जमकर तारीफ भी की। बच्ची के पहले बर्थडे को लॉकडाउन के दौरान खास बनाने के लिए बच्ची के परिजनों ने पुलिस का शुक्रियादा किया। 

बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी हो। कोविड-19 (COVID-19) ने अब तक कुल 15,712 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से जहां 507 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं 2,231 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

Web Title: Mansa District Police is making the first Birthday of kids during Coronavirus Lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे