सोशल मीडिया पर हम अक्सर मजेदार और और हंसाने वाले वीडियोज देखते रहते हैं । कभी-कभी कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी होंगे क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया है । जिसे देखकर लोग दंग रह गए । जहरीले सांप से खेलते हुए इस आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो को एक आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है । इस वीडियो में एक आदमी सफेद शर्ट और नीली लूंगी पहने हुए हैं । वीडियो में सांप काफी खतरनाक दिख रहा है लेकिन यह आदमी मजे से सांप के साथ खेल रहा है । कुछ ही देर में यह शख्स अपनी लुंगी खोलता है और सबको उसमें डाल कर लूंगी को कमर में बांध देता है और वहां से चला जाता है । वहां खड़े लोग उस शख्स को देखकर हैरान रह जाते हैं । अधिकारी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "लूंगी के कई उपयोग हैं'।
वैसे तो यह वीडियो 2016 में पहली बार वायरल हुआ था लेकिन अभी सोशल मीडिया में फिर से तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो को अब तक 8000 लोग देख चुके हैं ।लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं तो कोई इस तरह के खतरनाक स्टंट को लेकर सावधानी बरतने की भी सलाह दे रहा है ।