VIDEO: जहरीले किंग कोबरा को चूम रहा था, माथे पर किया अटैक, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 4, 2025 14:13 IST2025-01-04T14:13:48+5:302025-01-04T14:13:48+5:30
King Cobra Attacked: सांपो का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप सामने आ जाए तो फिर जान बचाना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर सांप के साथ स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सांप को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा होता है।

VIDEO: जहरीले किंग कोबरा को चूम रहा था, माथे पर किया अटैक, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: जहरीले किंग कोबरा को चूम रहा था, माथे पर किया अटैक, देखें वायरल वीडियो
King Cobra Attacked: सांपो का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप सामने आ जाए तो फिर जान बचाना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर सांप के साथ स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सांप को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा होता है। फिर सांप को शख्स चूमता है इसके बाद वो सांप को अपने सामने लेकर हंसता है और अगले ही पल किंग कोबरा अटैक कर देता है और शख्स को माथे पर काट लेता है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर doktorkobra_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।