Watch: कार बनी मलबा ढोने वाली गाड़ी! SUV से ढोई जा रही मिट्टी, वीडियो देख लोग हैरान
By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2024 13:23 IST2024-06-06T13:21:02+5:302024-06-06T13:23:12+5:30
Man Fill Car With Mud Viral Video:इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे।

Watch: कार बनी मलबा ढोने वाली गाड़ी! SUV से ढोई जा रही मिट्टी, वीडियो देख लोग हैरान
Man Fill Car With Mud Viral Video: महंगी गाड़ियों में शो ऑफ करते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा। अक्सर सोशल मीडिया पर लोग बड़ी गाड़ी के साथ अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी महंगी कार को मालगाड़ी में तब्दील होते देखा है? नहीं ना; शायद ही किसी ने ऐसी अजीब चीज देखी हो लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स के होश उड़ गए। दरअसल, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एसयूवी कार में मिट्टी भरी जा रही है और इसे किसी ट्रक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। यह देखने में बहुत ही अजीब है कि इतनी मंहगी गाड़ी में आखिर मिट्टी क्यों ढोई जा रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @reenamawai001 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस छोटी क्लिप में एक निर्माण मजदूर अपने सिर पर मिट्टी से भरा एक बड़ा कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहा है। वह मिट्टी को एक SUV में डाल रहा है, जो बोलेरो जैसी लगती है। पूरी गाड़ी मिट्टी से भरी हुई है, जो दिखाती है कि कैसे यह सब इसके जरिए डाला जा रहा है। कैप्शन के मुताबिक वीडियो राजस्थान का है।
वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोगों के कमेंट्स की कतार लग गई है। कई यूजर्स ने वीडियो को आगे शेयर किया और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स सामने आए है। एक यूजर ने लिखा, "ये किसान हैं, कुछ भी कर सकते हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "घमंड किसी का भी हो, तोड़े गांव वाले ही हैं।" तीसरे नेटिजन ने लिखा, "बस इतना अमीर बनना है मुझे।" जबकि चौथे यूजर ने कहा, "भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।" इस क्लिप को अब तक 139,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और प्लेटफॉर्म पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।