ऑटो को दो पहियों पर चलाता है ये शख्स, 2 किमी से ज्यादा दूरी तक ड्राइव कर बनाया शानदार रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 11:21 AM2021-10-07T11:21:54+5:302021-10-07T11:53:00+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक ऑटो ड्राइवर दो पहिए पर 2 किमी से अधिक चलाता है । इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है ।

man drive auto on two wheels for 2 2 kms sets world record in chennai watch viral video | ऑटो को दो पहियों पर चलाता है ये शख्स, 2 किमी से ज्यादा दूरी तक ड्राइव कर बनाया शानदार रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsऑटो ड्राइवर ने 2 किलोमीटर तक वाहन को दो पहिए पर चलाया गिनीड बुक में दर्ज किया अनोखा रिकॉर्डजगदीश एम मणि ने कहा - इस रिकॉर्ड से मैं संतुष्ट हूं

मुंबई :  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाना कई लोगों का सपना होता है और इस रिकॉर्ड में कई दिलचस्प और अविश्वसनीय कहानियां अक्सर हमें हैरत में डाल देती हैं । गिनीज बुक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की है । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का इंस्टाग्राम पेज अक्सर ऐसे लोगों के थ्रोबैक वीडियो पोस्ट करता है, जिन्होंने अपने जीवन के किसी मोड़ पर इतिहास रचा है । ये साल 2015 की एक थ्रोबैक क्लिप है, जिसे हाल ही में पोस्ट किया गया था । इसमें जगतीश मणि  नाम का एक व्यक्ति अपने तिपहिया वाहन यानि ऑटो को दो पहियों पर 2.2 किमी की दूरी तक चला रहा है ।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "एपिक ऑटो-रिक्शा साइड व्हीली. चेन्नई, भारत के ऑटो-रिक्शा चालक जगतीश एम. मणि ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह रिकॉर्ड हासिल किया जा सकता है, लेकिन ... मैं संतुष्ट हूं ।"

इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं और जमकर इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं । एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "केवल भारतीय ही ऐसा कर सकते हैं ।" दूसरे ने लिखा, "मैं एक राइड लेना चाहता हूं ।" लोग न सिर्फ इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं । 
 

Web Title: man drive auto on two wheels for 2 2 kms sets world record in chennai watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे