मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए , कहा नहीं जा सकता है लेकिन इन वीडियो़ज को देखकर आपको कभी हंसी आएगी तो कभी हैरानी होगी । ऐसा ही वीडियो एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसेक देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । इस वीडियो में एक शख्स पेड़ की टहनी काट रहा है और फिर टहनी के कटते ही उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं ।
आजकल हर कोई अपने काम में कुछ सहूलियत चाहता है और इसके लिए हम तरह-तरह के तरीके और तकनीक अपनाते हैं लेकिन कभी-कभी ये तकनीक हमपर ही भारी पड़ जाती है । अगर उसका ठीक ढ़ग से इस्तेमाल न किया जाए तो साथ ही वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स सीढ़ी लगीकर बड़े आराम से पेड़ की डाली काट रहा था लेकिन अचानक डाली टूटकर पेड़ की सीढ़ी से टकराती और वह सीधे नीचे पहुंच जाता है ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं । अब तक इस वीडियो को सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को funnyvideos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है ।