मुंबई : कई लोग काम को आसान और जल्दी करने के लिए किसी न किसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं । ये जुगाड़ काफी काम के होते हैं और सोशल मीडिया पर भी ऐसे जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आते हैं । अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ से बाइक से ही सामान ढोने वाली ट्रॉली बना डाली है । अब सोशल मीडिया यूजर्स को ये जुगाड़ का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है ।
शख्स ने एक बाइक खड़ी हुई है और उस बाइक के पीछे एक ट्रैक्टर के डिजाइन वाली एक ट्रॉली भी खड़ी है । वीडियो को अगर आप ध्यान से और आराम से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि बाइक के पीछे के हिस्से में एक मोटा रॉड जुड़ा है, जिसका एक सिरा इस ट्रॉली से जोड़ा गया है । बाइक से जोड़कर बनाई गई इस ट्रॉली को सामान ढोने के लिए बनाया गया है ।
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है । वीडियो को आप सभी jugaadu_life_hacks पर देख सकते हैं । इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं ।