ठळक मुद्देVIDEO: देसी तरीके से बनाया कूलर, जुगाड़ देख इंजीनियर भी दंग रह गए, देखें वायरल वीडियो
Make Cooler With Tyre: भारत में कई ऐसे लोग हैं जो कबाड़ से भी चीजें बना देते हैं ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने टायर से ही कूलर बना दिया है और कूलर भी ऐसा की जिसमें सब चीज हैं जैसे हवा को ठंडा करने के लिए घास लगी हुई है। वीडियो पोस्ट करने वाले ने कैप्शन लिखा है, MRF टायर और कूलर कंपनी वाले इस बंदे को ढूंढ रहे हैं 100 तोपों की सलामी देने के लिए। ऐसा शानदार कूलर देखकर यूजर्स हैरान रह गये हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जैसे, गजब का कारनामा, एमआरएफ अब अपना टायर महंगा कर देगा।