भोपाल : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । यह वीडियो मध्य प्रदेश का है । मध्य प्रदेश के सागर में नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग निर्माणाधीन पुल पर बुरी तरह से फंस गए थे, जिनको बाद में रस्सी की मदद से बचाया गया सोशल मीडिया पर यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है ।
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं । सागर में एक निर्माणाधीन पुल पर फंसे लोग नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद खुद को बचाने के लिए रस्सी पर चढ़े हुए हैं । इसी तरह रस्सी पर पैदल चलते हुए, वह दूसरी तरफ पहुंचे । सागर के एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि "नदी में जलस्तर बढ़ने से 4 बच्चे नदी की दूसरी और फंसे हुए थे । कुछ मजदूर भी एक निर्माणाधीन पुल पर फंस गए । एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ ही छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात में भी पहुंच चुका है । विभाग ने बताया कि गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके, पूरे पश्चिम बंगाल और झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में मानसून के अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना बनी हुई है । हाल ही में मुंबई के भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई है ।