इंदौर: राहुल गांधी ने बच्चे को अपने चम्मच से खिलाई आइसक्रीम, वीडियो हुआ वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: October 30, 2018 15:08 IST2018-10-30T15:08:55+5:302018-10-30T15:08:55+5:30
सोमवार शाम राहुल ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ इंदौर की इस मशहूर दुकान पहुंचे थे। यहां राहुल ने आइसक्राइम खाई इसके साथ ही अन्य व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। खबरों कि मानें तो राहुल यहां खाने पहुंचे तो दुकानदार ने भी उनसे कोई पैसा नहीं लिया।

इंदौर: राहुल गांधी ने बच्चे को अपने चम्मच से खिलाई आइसक्रीम, वीडियो हुआ वायरल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं।यहां सोमवार को राहुल गांधी ने एक रोड शो आयोजित किया।इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें राहुल एक बच्चे को अपने चम्मच से आइसक्रीम खिला रहे हैं। यह वीडियो इंदौर की प्रसिद्ध '56' दुकान का है।
दरअसल, सोमवार शाम राहुल ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ इंदौर की इस मशहूर दुकान पहुंचे थे। यहां राहुल ने आइसक्राइम खाई इसके साथ ही अन्य व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। खबरों कि मानें तो राहुल यहां खाने पहुंचे तो दुकानदार ने भी उनसे कोई पैसा नहीं लिया।
बता दें कि सोमवार( 29 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर में रोड शो करने के बाद मंगलवार को शहर में चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा की और इस दौरान सवालों के जवाब में मोदी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा 'सरकार जनता से किए वादे पूरा नहीं कर पाई। बड़े घोटालों में उलझी रही। सीबीआई चीफ को हटाया क्योकि राफेल मामले में इंक्वायरी होने जा रही है। जिस दिन एक कागज उसमें निकलेगा उस पर नरेंद्र मोदी और अम्बानी लिखा होगा इसलिए वक़्त रहते चौकीदार ने सीबीआई चीफ को हटा दिया।'
राहुल गांधी ने कहा 'सभी राज्यों में जाता हूं। हर जगह इतना करप्शन है कि में कंफ्यूज हो जाता हूं कि किसने किया पहले वाले ने किया या इन्होंने किया।