गजब: वैक्सीन के डर से पेड़ पर बैठा रहा व्यक्ति, डोज खत्म होने के बाद आया नीचे, पत्नी भी नहीं लगवा सकी टीका

By दीप्ती कुमारी | Published: June 25, 2021 09:25 AM2021-06-25T09:25:35+5:302021-06-25T09:25:35+5:30

मध्यप्रदेश के पाटन कला गांव में एक व्यक्ति वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ गया और तब तक नहीं उतरा , जब तक वैक्सीन खत्म नहीं हो गई । व्यक्ति वैक्सीनेशन से इतना डर हुआ था कि अपनी पत्नी को भी उसने वैक्सीन नहीं लगवाने दी ।

madhya pradesh man climbing tree to avoid vaccine in rajgarh covid 19 | गजब: वैक्सीन के डर से पेड़ पर बैठा रहा व्यक्ति, डोज खत्म होने के बाद आया नीचे, पत्नी भी नहीं लगवा सकी टीका

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsवैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवा , खत्म होने के बाद आया नीचे पत्नी भी वैक्सीन न लगवा सके इसलिए आधार कार्ड लेकर भागा गांववालों के समझाने के बाद भी नहीं माना कंवरलाल

भोपाल :  कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कुछ अनिवार्य शर्ते बताई है, जिसका पालन करना कोरोना महामारी से बचने के लिए जरूरी है । ऐसे में मास्क लगाना, सामाजिक दूरी , बार-बार हाथ धोने के साथ ही कोरोना का टीका लगवाना बेहद जरूरी है लेकिन कुछ लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर डर बैठ गया है । उनका मानना है कि कोरोना का टीका लगवाने से उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी या मौत भी हो सकती है । ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के  पाटन कला गांव का है , जहां एक टीका से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया । 

दरअसल गांव में रहने वाले कंवरलाल को टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया जा रहा था। गांव वालों ने कंवरलाल की पत्नी को वैक्सीन के लिए राजी कर दिया और वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर पहुंचे । जैसे ही इस बात की जानकारी कंवरलाल को मिली । वह पत्नी का आधार कार्ड लेकर भाग गया और पेड़ पर चढ़ गया और युवक पेड़ से तब तक नहीं उतरा जब तक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म नहीं हो गई । 

यहां वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कंवरलाल के मन में डर बैठा है कि टीका लगाने से बुखार आता है और बाद में परेशानी होती है । यही कारण रहा कि ना तो उसने खुद टीका लगवाया और ना ही अपनी पत्नी को टीका लगवाने दिया । वहीं पाटन कला गांव में वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सेंटर पर पहुंच रहे हैं ।

वहीं बीएमओ डॉ राजीव हरिऔध ने बताया कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा है या डर कर भाग रहे है । उसकी जानकारी उन्हें मिली है ।  हमारी टीम उसके घर समझाने जाएगी और उसे टीके के प्रति जागरूक करेंगी ताकि वह भी वैक्सीन लगाएं।
 

Web Title: madhya pradesh man climbing tree to avoid vaccine in rajgarh covid 19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे