रोम : हम सभी को रहस्यमयी चीजों के बारे में जानना और सुनना बहुत दिलचस्प लगता है । ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या इटली में हुआ है । इटली की एक झील से 70 साल बाद खोया हुआ एक गांव मिला है । यह गांव 70 साल पहले गायब हो गया था और उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला था । अब 70 साल बाद इटली के झील में इसी गांव के अवशेष मिले हैं । रेसिया झील इटली के दक्षिणी टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित एक कृत्रिम झील है, जो रेसचेन से लगभग 2 किलोमीटर दक्षिण में है । यह गांव साल 1950 में गायब हो गया था । अब इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।
क्या है पूरी कहानी
दरअसल क्यूरोन नामक इस गांव में दशकों पहले सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ रहते थे लेकिन जल विद्युत संयंत्र बनाने के लिए सरकार ने बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया गया । दो झीलों के मिलने के कारण क्यूरोन गांव का अस्तित्व ही खत्म हो गया और यह गांव पूरी तरह से गायब हो गया । यहां रहने वाले गांव के लोगों को दूसरी जगह पर स्थापित किया गया । कहा जाता है कि इस गांव के करीब 400 लोग दूसरे गांव में रहने के लिए चले गए थे ।
अब जब दशकों बाद इटली के दक्षिण टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित इस जलाशय में मरम्मत का काम शुरू हुआ तो उसके पानी को अस्थाई रूप से सुखाया गया । पानी को सुखाने के बाद इस खोए हुए गांव का अवशेष मिला ।