महाराष्ट्र में एक यात्री को बचाने के लिए ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) जबरदस्त जाबांजी दिखाई है। महाराष्ट्र के पाचोरा-माहेजी रेलवे स्टेशन के बीच एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया था। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को आधे किलोमीटर तक उलटी दिशा में चलाया, यानि पीछे खींचा।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में भुसावल डिविजन में पाचोरा और माहेजी स्टेशनों के बीच एक यात्री ट्रेन से गिर गया। ट्रेन के गार्ड ने इस घटना पर ध्यान दिया और लोको पायलट को तुरंत सूचित किया। जानकारी होने पर, लोको पायलट ने बेहोश व्यक्ति की मदद करने लिए ट्रेन को 500 मीटर पीछे खींचा। घायल यात्री को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। गोयल ने ट्वीट किया, आज पाचोरा-माहेजी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरे एक घायल यात्री के लिए लोको पायलट ने ट्रेन को लगभग 500 मीटर पीछे ले जाकर यात्री को ट्रेन में बैठाकर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। रेलवे कर्मचारियों की संवेदनशीलता के साथ अपना कर्तव्य निभाने का यह एक अनुपम उदाहरण है।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने भी लोको पायलट की तारीफ की है.