मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिनों कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है । जिसे देखकर आपको कभी खूब हंसी आएगी तो कभी हैरानी भी होगी । ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक बाइक को बोट पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । उसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक लकड़ी के फट्टे के सहारे बाइक को वोट तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । एक शख्स ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया,दूसरे ने आगे से पकड़ लिया और वह बाइक को ले जाने की कोशिश करने लगे । आगे वाले शख्स ने हैंडल पकड़ रखा और वह पूरी कोशिश से बाइक को आगे की तरफ खींचता है लेकिन इसी बीच बाइक नीचे पानी में जा गिरी।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपने कमेंट भी दे रहे हैं लेकिन वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि भले ही हमें यह नजारा मजेदार लग रहा हो मगर उसके दिल का हाल पूछो जिसकी बाइक पलभर में पानी में समा गई । वहीं एक अन्य ने कहा कि यह वीडियो हम सभी के लिए एक सबक की तरह है आप भी ऐसी बेवकूफी करने से बचे और अपना नुकसान होने से बचाइए । वीडियो को अब तक 400000 बार देखा जा चुका और 12000 से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं।