'भारत को सिर्फ भारत बचा सकता है', इस अपील के साथ कुमार विश्वास ने कहा- आप दंगा कीजिए, आग भड़काने वाले सीटें व वोट गिन रहे हैं

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2019 15:10 IST2019-12-21T15:10:37+5:302019-12-21T15:10:37+5:30

नागरिक संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर पिछले दो दिनों से भारत के अलग-अगल हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी और गुजरात में इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिए।

Kumar Vishwas said you riot political party only think about vote bank tweet viral | 'भारत को सिर्फ भारत बचा सकता है', इस अपील के साथ कुमार विश्वास ने कहा- आप दंगा कीजिए, आग भड़काने वाले सीटें व वोट गिन रहे हैं

'भारत को सिर्फ भारत बचा सकता है', इस अपील के साथ कुमार विश्वास ने कहा- आप दंगा कीजिए, आग भड़काने वाले सीटें व वोट गिन रहे हैं

Highlightsकवि कुमार विश्वास CAA और NRC पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास ने कहा, अगर देश व अपने आंदोलन से जरा भी प्यार है तो पुलिस पर हमला करना, सरकारी सम्पत्ति को आग लगाना बंद करें।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने देश में नागरिक संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर ट्वीट कर लोगों को कहना है कि आप लोग दंगा और हिंसा कर रहे हैं, लेकिन जिन्होंने ये आग लगाई है, आग भड़काई है वह बस वोट गिन रहे हैं। कुमार विश्वास का यह ट्वीट चर्चा में आ गया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''देश लाठियां, गोलियां, गोले, आँसू, जख़्म, चीखें और नुकसान गिन रहा है पर जिन्होंने ये आग लगाई-भड़काई-फैलाई व पहुंचाई है वे सारे बस सीटें और वोट गिन रहे हैं। जो वो दोनों चाहते थे और चाहते हैं, वही हो रहा है! राजघाट पर कोई खामोश रो रहा है। भारत को सिर्फ भारत बचा सकता है।''

एक अन्य ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा, आजादी से पहले व बाद में कानून बनवाने/बदलवाने के लिए सैंकड़ों आंदोलन हुए हैं,लेकिन हर वो आंदोलन जो देश को आग में झोंकता हो, कभी सफल नहीं हो सका। अगर देश व अपने आंदोलन से जरा भी प्यार है तो पुलिस पर हमला करना, सरकारी सम्पत्ति को आग लगाना बंद करें। असहमति व लोकतंत्र जिंदा रखें। 

नागरिक संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर पिछले दो दिनों से भारत के अलग-अगल हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी और गुजरात में इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिए। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से हुई। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर लाठीचार्ज किया। 

आज (21 दिसंबर) बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की। वहीं पश्चिम बंगाल, मिजोरम, मेघालय में आज शांति है और वहां इंटरनेट बहाल कर दी गई है। 

Web Title: Kumar Vishwas said you riot political party only think about vote bank tweet viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे