VIDEO: बेडरूम में घुसा 10 फीट लंबा कोबरा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: May 23, 2025 20:29 IST2025-05-23T20:28:42+5:302025-05-23T20:29:01+5:30
King Cobra Viral Video: बारिश का मौसम शुरू होते ही सापों का घरों तक पहुंचना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा अचानक से शख्स के बेडरूम में घुस आता है और बेड पर चढ़कर घूमने लगता है।

VIDEO: बेडरूम में घुसा 10 फीट लंबा कोबरा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
HighlightsVIDEO: बेडरूम में 10 फीट लंबा कोबरा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
King Cobra Viral Video: बारिश का मौसम शुरू होते ही सापों का घरों तक पहुंचना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा अचानक से शख्स के बेडरूम में घुस आता है और बेड पर चढ़कर घूमने लगता है। कोबरा बेड पर लेटे शख्स के पैर के ऊपर से भी जाता है मगर शख्स बिलकुल नहीं हिलता और चुपचाप वहीं पड़ा रहता है। हैरान कर देने वाला ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1 मिनट से लंबे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर insidehistory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
जब अचानक घर में घुस गया किंग कोबरा, खड़े हो गए रोंगटे#KingCobra#Uttrakhand#Snake#Viralvideopic.twitter.com/mC4plVilVd
— Punjab Kesari- Bihar/Jharkhand (@biharjkesari) May 21, 2025