किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली में लड़ाई, मजबूत पंजों, दांतों, पूंछ से हमला, वीडियो वायरल, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2021 20:25 IST2021-09-20T20:25:02+5:302021-09-20T20:25:42+5:30

जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर सरीसृपों के बीच यह झड़प हुई। थुंडम के वन रेंजर मोहम्मद रफी ने कहा, ''यह बेहद दुर्लभ दृश्य था।''

King Cobra and Monitor Lizard Rare fight between Kerala forest Video goes viral | किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली में लड़ाई, मजबूत पंजों, दांतों, पूंछ से हमला, वीडियो वायरल, देखें

शरीर पर जहर का कोई लक्षण नहीं दिखा।

Highlightsसहयोगियों ने इलाके में गश्त के दौरान लड़ाई देखी।किंग कोबरा ने मॉनिटर छिपकली को कई बार डंसा।

कोच्चिः कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर मध्य केरल के मलयाटोर के अंतर्गत थुंडम रेंज में एक जंगली इलाके में रविवार को किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच एक दुर्लभ लड़ाई देखी गई।

इस दौरान वहां गश्त कर रहे वन अधिकारियों ने इस लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया। जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर सरीसृपों के बीच यह झड़प हुई। थुंडम के वन रेंजर मोहम्मद रफी ने कहा, ''यह बेहद दुर्लभ दृश्य था।'' उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों ने इलाके में गश्त के दौरान लड़ाई देखी।

रफी ने बताया, ''वे लड़ाई के बीच में ही मौके पर पहुंच गए। जब सांप जंगल की ओर गया, तो मॉनिटर छिपकली विपरीत दिशा में चली गई जहां एक नहर थी।'' रेंजर ने कहा, ''मेरे सहयोगियों ने उनकी लड़ाई खत्म होने के बाद दोनों सरीसृपों की गतिविधियों पर नजर रखी।

किंग कोबरा ने मॉनिटर छिपकली को कई बार डंसा, लेकिन उसके शरीर पर जहर का कोई लक्षण नहीं दिखा।'' उन्होंने कहा कि सांप भी बच गया। हालांकि मॉनिटर छिपकली ने उस पर अपने मजबूत पंजों, दांतों, पूंछ से हमला किया।

उन्होंने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि किस सरीसृप ने पहले हमला किया। इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, थुंडम वन रेंज में मॉनिटर छिपकली और किंग कोबरा दोनों ही अच्छी संख्या में मौजूद हैं। 

Web Title: King Cobra and Monitor Lizard Rare fight between Kerala forest Video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे