बॉलीवुड गानों से इंटरनेट पर धूम मचाने वाले तंजानिया के किली पॉल पर चाकू से हमला, डंडों से पीटा गया, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2022 07:10 AM2022-05-02T07:10:39+5:302022-05-02T07:19:27+5:30

तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुद पर हमला किए जाने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि उन पर 5 अज्ञात लोगों ने चाकू और डंडों से हमला किया।

Kili Paul Tanzanian internet sensation attacked with knife, beaten with sticks, shares his photos on instagram | बॉलीवुड गानों से इंटरनेट पर धूम मचाने वाले तंजानिया के किली पॉल पर चाकू से हमला, डंडों से पीटा गया, जानें पूरा मामला

किली पॉल पर चाकू और डंडों से हमला (फोटो- इंस्टाग्राम)

Highlightsतंजानिया के किली पॉल दावा किया है कि उन पर पांच अज्ञात लोगों ने हमला किया था।बॉलीवुड गानों पर भारतीय गीतों के बोल गुनगुनाते हुए (लिप-सिंकिंग) वीडियो बनाने के लिए किली पॉल हैं लोकप्रिय।किली पॉल ने स्ट्रेचर पर लेटे हुए एक तस्वीर भी शेयर की है, उन्होंने बताया कि हमले में उन्हें चोट भी लगी है।

नई दिल्ली: तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं। बॉलीवुड गानों पर वे भारतीय गीतों के बोल गुनगुनाते हुए (लिप-सिंकिंग) वीडियो बनाते हैं, उसे खासा पसंद किया जाता है। भारत में उनके वीडियो देखनों वालों की तादाद लाखों में है। किली एक बार फिर चर्चा में है पर इस बार वजह अच्छी नहीं है।

दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार किली पॉल पर पांच अज्ञात लोगों ने चाकू और डंडों से हमला किया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी किली पॉल ने खुद पर हमले के बाद का अपडेट शेयर किया। इसमें बताया गया कि हमले में उन्हें चोट लगी है और पांच टांके लगाए गए हैं।

शेयर की गई एक तस्वीर में किली पॉल स्ट्रेचर पर लेते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोग मुझे गिराना चाहते हैं लेकिन भगवान हमेशा मुझे ऊपर की ओर उठाएगा। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए।'

इसके साथ ही एक और स्टेटस में लिखा है, 'मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया। खुद का बचाव करने के दौरान मेरे दाहिने हाथ के पैर के अंगूठे में चाकू से चोट लग गई और मुझे 5 टांके लगे। मुझे लाठियों और डंडों से पीटा गया, लेकिन भगवान का शुक्र है, मैं दो लोगों को पीटकर अपना बचाव करने में कामयाब रहा। वे भाग गए लेकिन मैं पहले ही घायल हो चुका था। मेरे लिए प्रार्थना करें।'

बता दें कि फरवरी में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग की ओर से भी किली पॉल को सम्मानित किया गया था। भारतीय राजनयिक बिनाया प्रधान ने उस समय की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जब किली पॉल तंजानिया में भारतीय उच्चायोग के ऑफिस में पहुंचे थे।

फिल्म ‘शेरशाह’ के गीत ‘रातां लंबिया’ के बोल गुनगुनाते हुए पॉल का एक वीडियो पिछले साल सुर्खियों में था। इस वीडियो में वह अपनी बहन नीना पॉल के साथ नजर आए। उसके बाद से ही पॉल इंस्टाग्राम पर खासे लोकप्रिय हो गए और इस सोशल मीडिया मंच पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा सहित कई लोकप्रिय भारतीय फिल्मी हस्तियों का नाम उनके प्रशंसकों की सूची में शुमार है।

Web Title: Kili Paul Tanzanian internet sensation attacked with knife, beaten with sticks, shares his photos on instagram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे