कश्मीर : भारतीय सेना के लिए देशवासियों के मन में हमेशा प्यार और सम्मान की भावना होती है । हमारे सैनिकों में पराक्रम के साथ बड़ा दिल भी है । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एक सीआरपीएफ जवान कुछ क्रॉस कंट्री वॉकर्स को चाय पीने के लिए कुछ पैसे दे रहे हैं । सेना के जवान के मन में न केवल अपने देशवासियों के लिए बल्कि सरहद पार के लोगों के लिए भी प्यार और सम्मान की भावना है । सोशल मीडिया पर लोग जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस एसएस भाटिया ने शेयर किया । उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सोने का दिल @सीआरपीएफइंडिया #कश्मीर में जवान ने एक क्रॉस कंट्री वॉर्कर को चाय पीने के लिए कुछ पैसे दिए । किसी अजनबी को रकम देने की सोच के लिए भी एक बड़े दिल की जरूरत होती है । निस्वार्थ सेवा का एक और उदाहरण इस जज्बे के लिए हमारे बहादुर को सलाम ।'
इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा न्यूज़ मिल चुके हैं । 6 हजार से ज्यादा लोगों ने से लाइक किया है और 900 से ज्यादा लोग इसी रीट्वीट कर चुके हैं । इस पर कई लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा, ' यही तो खासियत है मेरे हिंदुस्तान की दिमाग वाले दुनिया में मिल जाएंगे ,ऐसा दिल कहा से लाओगे । कई लोगों ने इस जवान को सोने के दिल वाला कहा ।