ठळक मुद्देKasganj Viral video: रील के चक्कर में मर गया शख्स!, पुलिस ने किया गिरफतारViral Video: रील बनाने के मरने का नाटक, देखें वायरल वीडियो
Kasganj Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, एक शख्स ने इंस्टाग्राम रील को वायरल करने के चक्कर में मौत का ऐसा नाटक किया की जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। ये घटना यूपी के कासगंज की बताई जा रही है, ये शख्स बीच सड़क पर कफन ओढ़कर लेट गया, वीडियो 41 सेकंड की है जिसमें सड़क पर लाश बनकर ये शख्स लेता हुआ है नाक में रुई और शरीर पर कफ़न है और गेंदे के फूल की माला भी डाली हुई है। वहीं पीछे खड़ा एक शक्स चिल्लाता है की बोलो- राम नाम सत्य है, बाद में ये शख्स उठकर बैठ जाता है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में बताया है की पुलिस ने रीलपुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।