अपनी मेहनत और जज्बे से किसान ने खुद किया बिजली का उत्पादन, इस अनोखे तरीके को देख हर कोई हुआ मुरीद

By अमित कुमार | Published: January 5, 2021 02:52 PM2021-01-05T14:52:31+5:302021-01-05T15:11:44+5:30

कभी-कभी हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने खुद से बिजली का उत्पादन किया है।

Karnataka farmer designs unique water mill to generate electricity pic share by VVS Laxman | अपनी मेहनत और जज्बे से किसान ने खुद किया बिजली का उत्पादन, इस अनोखे तरीके को देख हर कोई हुआ मुरीद

कर्नाटक के किसान ने खुद के लिए बनाया बिजली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकर्नाटक में एक किसान ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।सिदप्पा नामक किसान ने बिजली बनाकर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।सिदप्पा अपने घर के लिए खुद बिजली का उत्पादन कर रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि किसी काम की सफलता इंसान के मेहनत पर निर्भर होती है। मेहनत अगर दिल से किया जाए तो इंसान वह काम करने में कामयाब जरूर होता है। भारत में अक्सर लोग जुगाड़ से काम निकालने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग इस जुगाड़ के चक्कर में कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिस पर आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। 

कर्नाटक का एक किसान ने हाल ही में ही में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है। कर्नाटक में सिदप्पा नाम के एक किसान खुद से बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इस बिजली उत्पादन के लिए किसान ने प्लास्टिक ट्यूब और लकड़ी का उपयोग करके एक टिकाऊ और सस्ती वॉटरमिल तैयार की है। किसान की यह तस्वीर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। 

वीवीएस लक्ष्मण ने वॉटरमिल की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि अतुल्य- ग्रामीण कर्नाटक के एक किसान, सिद्दप्पा ने बिजली बनाने के लिए एक पानी की चक्की डिजाइन की है। वह इसे अपने घर के पास नहर में संचालित करते हैं। उन्होंने महज 5 हजार रु में इस वॉटरमिल को तैयार किया है। नहर में पानी बहने पर इस वॉटर मिल से 150 वाट बिजली मिलती है। 

सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आते ही लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सिदप्पा ने तब जुगाड़ से बनी वॉटरमिल को बनाना आरंभ किया जब हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने बिजली की आपूर्ति के लिए सिदप्पा को मना कर दिया। इसके बाद सिदप्पा ने खुद ही बिजली बनाने का निर्णय लिया और वह इसमें कामयाब भी रहा। 

Web Title: Karnataka farmer designs unique water mill to generate electricity pic share by VVS Laxman

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे