कर्नाटक में सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके हाथ में कथित तौर पर इस्तीफ का पेपर दिख रहा है। कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। स्पीकर केआर रमेश ने बागी विधायकों को नोटिस दिया है, उन्हें कल सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है।
कथित इस्तीफे के वायरल वीडियो पर कुमारस्वामी ने कहा है कि उन्हें इसकी की जानकारी मिली है। कुमारस्वामी ने कहा, मुझे जानकारी मिली है कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। मैं नहीं जानता कि कौन सीएम बनने का इंतजार कर रहा है। किसी ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मैं पब्लिसिटी के लिए इस गिरे हुए स्तर से हैरान हूं।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है, स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस दिया है, उन्हें कल सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है। बीजेपी उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा और उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। भारत के संविधान के अनुसार, अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आपको सदस्य नहीं बनाया जा सकता।