कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया, कहां है ताहिर हुसैन और किस कोर्ट में होगा सरेंडर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 15:12 IST2020-03-05T15:05:58+5:302020-03-05T15:12:09+5:30

कोर्ट ने ताहिर हुसैन की आत्मसमर्पण याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.

kapil mishra says tahir hussain planning to surrender at Rouse Avenue court | कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया, कहां है ताहिर हुसैन और किस कोर्ट में होगा सरेंडर

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsताहिर हुसैन में कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अर्जी दी थी, कोर्ट ने कहा है कि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैनिलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ 27 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था.

बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर एक ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ताहिर हुसैन रोज एवेन्यू कोर्ट सरेंडर करने की योजना बना रहा है। ताहिर के खिलाफ गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। अंकित शर्मा की हत्या उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान हुई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिंसा ताहिर हुसैन के कथित संलिप्तता के लिए उसे निलंबित कर दिया। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में कम से कम 48 लोगों की जान गई है जबकि 200 लोग घायल हुए हैं।

 

Tahir Hussain planning to surrender at Rouse Avenue court

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020

ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने 27 फरवरी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा के पिता के शिकायत पर आईपीसी की धारा 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

चांद बाग में नाले में मिला था अंकित शर्मा का शव

26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव चांद बाग इलाके के एक नाले में मिला था। वह इसी इलाके में रहते थे। आईबी में ही कार्यरत अंकित के पिता ने कहा कि वह मंगलवार (25 फरवरी) को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटे। उन्होंने बताया, ‘‘जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गये कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला।’’ पिता ने बताया,  ‘हम बुधवार तड़के तीन बजे तक उसे तलाशते रहे। बाद में सुबह करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि उसका शव चांद बाग नाले में है। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसकी जान ले ली जाएगी।’’ 

Read in English

Web Title: kapil mishra says tahir hussain planning to surrender at Rouse Avenue court

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे