VIDEO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों में भीषण भिड़ंत, 30 लोग घायल
By संदीप दाहिमा | Updated: May 27, 2025 16:39 IST2025-05-27T16:38:56+5:302025-05-27T16:39:11+5:30
Kanpur Bus Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दो बसों में आपस में टकरा गई।

VIDEO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों में भीषण भिड़ंत, 30 लोग घायल
Kanpur Bus Accident:उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दो बसों में आपस में टकरा गई। ये घटना बिल्हौर क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास की बताई जा रही है, इस हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा की ड्राईवर को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है, टक्कर सुबह 4 बजे हुई थी और टक्कर इतनी तेज हुई की बस पलट गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया।
कानपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों में भीषण भिड़ंत
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 27, 2025
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई दो बस, 25 से अधिक यात्री घायल, नींद आने की वजह से पीछे चल रही बस ने आगे चल रही बस को मारी टक्कर#Kanpur#BusAccident#roadsafetypic.twitter.com/NqEkJts0IR
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही बस को दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर के झपकी लेने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए।#AgraLucknowExpressway#Accident#BusAccident#Agrapic.twitter.com/wAtySRbFMB
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2025