लाइव न्यूज़ :

कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार का विरोध, बेगूसराय में शख्स ने पूछा- कैसी आजादी चाहिए? मिला ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 18, 2019 16:14 IST

कन्हैया को इससे पहले भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। पिछले दिनों कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोहियानगर की तरफ चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तब सीपीआई नेता के विरोध में लोगों ने काले झंडे दिखाए थे।

Open in App
ठळक मुद्देकन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा भर दिया है।गिरिराज सिंह कन्हैया कुमार के खिलाफ बेगूसराय लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा के बेगूसराय लोकसभा सीट से उम्मीदवार कन्हैया कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कन्हैया कुमारबेगूसराय में एक खुली कार में रोड शो करते दिख रहे हैं। इसी बीच स्थानीय लोगों ने कन्हैया कुमार के काफिले को रोक कर उसका विरोध किया। इसमें से एक शख्स ने कन्हैया कुमार से पूछा कि अब तुम किस तरह की आजादी चाहते हो? देश की गरीब जनता कोई आजादी नहीं चाहती है। लेकिन आप कन्हैया जी किस तरह की आजादी चाहते हैं मेरे सवाल का जवाब दे दीजिए?

कन्हैया कुमार इन सवालों से पहले तो बचते हुए दिखें, लेकिन बाद में मामले को शांत करते हुए उन्होंने कहा, आइए आप मेरे कार में बैठकर बात कीजिए। इसपर युवक ने कन्हैया कुमार के प्रपोजल को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, नहीं, नहीं मुझे आप बस मेरे सवाल का जवाब दे दीजिए। इसपर कन्हैया कुमार ने कहा, लगता है कि आप भाजपा वाले हैं। इसपर फिर से युवक ने जवाब दिया- नहीं, नहीं, हम तो नोटा वाले हैं लेकिन आप नेता बनना चाहते हैं तो बनिए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन याद रखिएगा आपको एक भी वोट नहीं मिलेंगे, क्योंकि आप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में  'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा क्यों लगाया था? 

इसके बाद कई स्थानीय लोगों ने उनसे जेएनयू से संबंधित सवाल पूछने शुरू कर दिए। उन्होंने कन्हैया से देश विरोधी नारे लगाने संबंधी मुद्दों पर सवाल पूछने शुरू कर दिए। स्थानीय लोगों ने कन्हैया कुमार ने 'भारत तेरे टुकड़े टुकड़े होंगे' के नारे क्यों दिए थे। भीड़ ने कन्हैया को घेर कर पूछा कि जब आप जेएनयू में थे तो आप किस तरह की आजादी और फ्रीडम की मांग कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कन्हैया के रोड शो के वाहन रोक लिए और उनके छात्र नेता के दौरान से जुड़े मुद्दों पर सवाल करने शुरू कर दिए। शख्स ने कन्हैया को रोक कर पूछा- कौन सी आजादी चाहते हो? गरीबों को कोई आजादी नहीं चाहिए। ये अच्छा है कि आप राजनीति में आ गए लेकिन आपने आर्थिक रुप से पिछड़ी जनता के लिए 10 फीसदी आरक्षण का विरोध क्यों किया? 

पहले भी करना पड़ा था विरोध का सामना 

कन्हैया को इससे पहले भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। पिछले दिनों कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोहियानगर की तरफ चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तब सीपीआई नेता के विरोध में लोगों ने काले झंडे दिखाए थे। बता दें कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2016 देशद्रोह मामले में आरोपी ठहराए गए 10 लोगों में से एक हैं।

स्वरा भास्कर हुईं नामांकन में शामिल 

कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा भर दिया है। इस मौके पर बेगूसराय पहुंचने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गुजरात से विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद आदि शामिल रहे। कन्हैया कुमार  इस बार लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में अपना डेब्यू कर रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार गिरीराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे हैं। 

बिहार में सातों चरण में मतदान 

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। 

टॅग्स :कन्हैया कुमारबेगूसरायबिहार लोकसभा चुनाव 2019लोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस बिहार चुनाव समितिः कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन और क्यों नोच रहा है?

भारतबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटीः 39 सदस्यीय समिति से बाहर कन्हैया कुमार और पप्पू यादव?, तेजस्वी यादव के दबाव की राजनीति, पीछे हटे राहुल गांधी

भारतसांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से क्यों डर रहे तेजस्वी यादव?, नाराजगी और मंच से बाहर, कोसी-सीमांचल में राजद को झटका देंगे पूर्णिया सांसद!

भारतक्या जनसुराज का दामन थामेंगे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार?, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने से रोका

भारतसांसद पप्पू यादव-कन्हैया कुमार को चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोका, राहुल गांधी के रथ पर नहीं दिखे नेता, फजीहत का सामना, देखिए वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो