वायरल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेंज किया ट्विटर बॉयो, मुंबई BJP प्रवक्ता ने पूछा- कांग्रेस से दे दिया इस्तीफा?

By पल्लवी कुमारी | Published: November 25, 2019 12:23 PM2019-11-25T12:23:31+5:302019-11-25T12:23:31+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करते हुए भी ट्वीट किया था। जिसका काफी विवाद हुआ था। 

Jyotiraditya Scindia removes Congress identity, becomes public servant and cricket lover on Twitter | वायरल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेंज किया ट्विटर बॉयो, मुंबई BJP प्रवक्ता ने पूछा- कांग्रेस से दे दिया इस्तीफा?

वायरल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेंज किया ट्विटर बॉयो, मुंबई BJP प्रवक्ता ने पूछा- कांग्रेस से दे दिया इस्तीफा?

Highlightsबीजेपी के मुंबई प्रवक्ता सुरेश नाखुआ ने भी सवाल करते हुए पूछा है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।ज्योतिरादित्य सिंधिया के अब ट्विटर बॉयो में कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री का जिक्र नहीं है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर के बॉयो पर लिखा है- ''लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी (Public servant, cricket enthusiast)''

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बॉयो बदल दिया है। उन्होंने अपने बॉयो में से पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री का जिक्र हटा दिया है। उन्होंने लिखा है-''लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी (Public servant, cricket enthusiast)'' इससे पहले  ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद लिखा हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बॉयो प्रोफाइल बदलने से सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं। ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल में कहीं भी कांग्रेस पार्टी का जिक्र नहीं है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बदला हुआ ट्विटर बॉयो प्रोफाइल

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना ट्विटर बॉयो प्रोफाइल

बता दें कि ऐसी अटकलें थीं कि लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से हार के बाद सिंधिया पार्टी में उपेक्षाओं का सामना कर रहे हैं। अगस्त 2019 में सिंधिया की नाराजगी और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं की इस्तीफे की धमकी के बीच सीएम कमलनाथ खुद सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली भी गए थे। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि 'सब कुछ ठीक' है।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करते हुए भी ट्वीट किया था। जिसका काफी विवाद हुआ था। 

टीवी पत्रकार मानक गुप्ता ने भी ट्वीट किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में नहीं रहे। 

पत्रकार आदित्य राज कौल ने कहा है कि महाराष्ट्रा के बाद लोग दिल्ली में सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्यों सिंधिया ने ट्विटर से कांग्रेस का परिचय हटा लिया। 

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने भी यही सवाल किया है। 

बीजेपी के मुंबई प्रवक्ता सुरेश नाखुआ ने भी सवाल करते हुए पूछा है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 


Web Title: Jyotiraditya Scindia removes Congress identity, becomes public servant and cricket lover on Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे