बारिश के मौसम में बाढ़ के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई जगहों पर मदद भी पहुंच रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, एक कार तेज बहते पानी के बीच फंस जाती है, कार के उपर तीन लोग बैठे हैं। जिसे बचाने के लिए एक जेसीबी आती है। ये जेसीबी किसी तरह तीनों शख्स को बचा भी लेती है।
तीनों शख्स जान बचाकर किसी तरह जेसीपी तक पहुंचते हैं और जेसीबी उन्हें उठाकर ले जाती है और कार पानी में ही छोड़ देते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि और भी कई लोग वहां मौजूद हैं जो पानी में डूबते लोगों की मदद कर रहे हैं। हालांकि आज से पहले आपने ऐसे रेस्क्यू नहीं देखा होगा।
दिपांशू काबरा ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जुगाड़ रेस्क्यू "। इस वीडियो पर अबतक 1 लाख ज्यादा व्यू आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को रेस्क्यू का ये तरीका बहुत ही पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ऐसे जुगार केवल भारत में ही देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये कोई साउथ की फिल्म है। ऐसे कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।