कुछ लोगों को अंग्रेजी सीखना काफी कठिन लगता है। अंग्रेजी भाषा की ग्रामर को ठीक से ना समझना इसका मुख्य कारण रहता है, लेकिन एक भारतीय टीचर ने इसका नायाब ही तोड़ निकाल दिया। उनके इस तरीके को लोग जमकर सराह रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि ये शिक्षक भोजपुरी शब्दों को गाने में पिरोकर बच्चों को ग्रामर सिखा रहा है, ताकि उन्हें इसे याद करने में आसानी हो। इसके साथ-साथ वह मुख्य बिंदुओं को ब्लैकबोर्ड पर लिख भी रहा है।
हिंदी के मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास को भी ये तरीका काफी पसंद आया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "काश कि हमें Vowels और Consonants ऐसे किसी म्यूजिकल गुरु जी ने पढ़ाए होते, तो हम भी आज शशि थरूर बाबू की तरह फर्राटे मार के अंग्रेजी बोल रहे होते।"
कुमार विश्वास के इस ट्वीट को बॉलीवुड के महानतम एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी रीट्वीट किया। बिग बी भी इस शिक्षक से काफी इंप्रेस नजर आए। वीडियो को अब तक सैकड़ों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं।