अपने देश से हर कोई प्रेम करता हैं। फिर वह देश का सैनिक हो या फिर नन्हा बच्चा। सोशल मीडिया पर दो बच्चों का बड़ा ही प्यारा वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो को देखकर हर कोई इन बच्चों की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है।
इस वीडियो में दो बच्चे एक सड़क के किनारे खड़े हैं। तभी वहां से सेना का जवान कार से गुजरता है और इन बच्चों को कुछ टॉफियां देने के लिए अपने पास बुलाता है। पहले एक बच्चा टॉफी लेता है और फिर दूसरे को भी टॉफी के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद दोनों बच्चे सैल्यूट करते हैं और जयहिंद बोलते हैं।
जिसके बाद कार में बैठा सैनिक भी बच्चों को जयहिंद बोलता है। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। साथ ही कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं।
एक शख्स ने लिखा कि बच्चों का अंदाज देखकर हर किसी भारतीय व्यक्ति को गर्व होगा। वहीं एक दूसरे ने लिखा कि बच्चे-बच्चे में ऐसा जज्बा देखकर कह सकता हूं कि हमारा देश सुरक्षित है।