सरहद पर तैनात रहने वाले सैनिकों को आपने अक्सर बंदूक के साथ ही देखा होगा। सैनिकों का कड़क अंदाज देख आपको लगता होगा कि उनका स्वभाव इस प्रकार का ही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें देश के फौजियों का एक अलग ही मिजाज सामने आ रहा है।
इस वीडियो में सैनिक मस्ती के अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक कैंप में उनके साथी बैठे हुए हैं और दो सैनिक ब्रेक डांस कर रहे हैं। ब्रेक डांस भी ऐसा, कि दिग्गजों को टक्कर दे सकें। बैकग्राउंड में फिल्म 'एबीसीडी-2' का 'सॉन्ग बेजुबान फिर से...' सुनाई दे रहा है और इस गाने पर शानदार कोरियोग्राफ दिख रहा है। वीडियो को देख लोग इन फौजियों की तुलना मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो एलओेसी के पास का है।
बता दें कि एनी बॉडी केन डांस-2 (ABCD 2) नृत्य पर आधारित फिल्म है, जो 19 जून 2015 को रिलीज हुई थी। इससे पहले इसका पार्ट-1 साल 2013 में आ चुका था। फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा और निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है, जिसमें मुख्य किरदार में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा हैं।