जेएनयू मामले में सांबित पात्रा ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर "गुंडे बिना मास्क" पहने कैमरे पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार के साथ ऐसा कर सकते हैं .. तो कल्पना कीजिए कि ये गुंडे "मास्क" पहनकर किसी के साथ क्या कर सकते हैं।
इसके अलावा, उन्होंने सवाल पूछने के अंदाज में कहा,"क्या इसके बावजूद उदारवादी लोग ने इस कृत्य की निंदा की है?? .. मुझे शक है..हम उनके मैयोपिक विज़न से अच्छी तरह वाकिफ हैं।"
बता दें कि रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी। इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक छात्र ने कैंपस खाली करने का कारण बताया कि 'बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर सभी पर हमला कर दिया था, जो भी अंदर कैंपस में था और इस समय विश्विद्यालय में माहौल बहुत खतरनाक है।' एक शोधार्थी छात्र ने बताया 'लोग बाहर से लोहे की छड़ियां, लाठियां और हथियारों के साथ अंदर घुसे। जिसके बाद अब भी विश्विविद्यालय में स्तिथि भंयकर बनी हुई है। इसलिए अब मैं कैंपस खाली करके जा रहा हूं।'