इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं। वीडियो में एक कार समुद्र में तैरती नजर आ रही है। इसमें से कार का ड्राइवर भी कार से बाहर निकलते दिखाई दे रहा है।
ये शख्स अपनी गाड़ी को बचाने के लिए लहरों में कूद पड़ता है उसके साथ एक और शख्स साथ में जाता है। बाद में लहरे इतनी तेज हो जाती है कि वह कार को छोड़कर चला आता है। राहत की बात ये रही कि ड्राइवर सही सलामत बाहर आ जाता है।
कार को हालांकि लहरें डूबा ले जाती है। लोगों ने इस कार को बचाने की बहुत कोशिश लेकिन ये कार डूबती चली गई। फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा, 'कुछ घंटों पहले अपने बच्चों के साथ समुद्र में पहुंचा। समुद्र किनारे कार को खड़ी करके एक शख्स जेट को निकाल रहा था, तभी तेज लहरें आईं और कार को अंदर ले गईं। आस पास काफी लोग इस नजारे को देख रहे थे। कई लोग वीडियो बना रहे हैं।'
हालांकि ये वीडियो हफ्तों पहले शेयर किया गया था। इस पर अब काफी व्यूज आ चुके हैं। लगभग 30 हजार से ज्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर के इस पोस्ट पर काफी कमेंट लाइक्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कितना फनी वीडियो है। कुछ लोग इस वीडियो को फनी बता रहे हैं तो कुछ लोग हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है।