कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इंसान घरों में कैद है तो वहीं जानवर सड़को पर नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा केरल के मुन्नार में खाली गलियों में देखने को मिला। ये हाथी गलियों में घूमते हुए नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा हो मानो ये जानवर इंसानों को न देखकर काफी परेशान है और गलियों में देखने को निकल गया हो।
ये कोई पहला नजारा नहीं है जब कोई जानवर जंगल के बाहर सड़क और गलियों में नजर आ रहे हो। इससे पहले भी कई जानवर सड़को पर निकल चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर के काफी सारे प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे हैं।
मालूम हो देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। बहुत जरूरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। सड़के सुनसान है, ऐसे में जानवर जंगलों से बाहर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल में एक तेंदुए का भी वीडियो वायरल हुआ था।